Australia batsman Steve Smith has no concerns regarding his nagging back injury ahead of the second Test against India, which starts on Saturday at the Melbourne Cricket Ground.
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच शनिवार 26 दिसंबर मेलबोर्न के मैदान पर खेला जाएगा। इस सीरीज के मद्देनज़र दोनों टीमें इस समय अपने खिलाड़ियों के चोटिल होने या पूरी तरह से फिट नहीं होने से परेशान हैं। टीम इंडिया के लिहाज़ से इशांत शर्मा और मुहम्मद शमी जहां चोटिल है तो वही ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी दूसरे टेस्ट मैच में झटका लग सकता है। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार बल्लेबाज़, पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ पूरी तरह से फिट नहीं हैं और कहा जा रहा है की वो मेलबोर्न में खेला जाने वाला मैच शायद ना खेले। स्मिथ दूसरे टेस्ट के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हैं।
#INDvsAUS #SteveSmith #DavidWarner